Haryana Roadways Nuh Bharti 2022 Apply Online
Haryana Roadways Nuh Vacancy 2022 के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. हरियाणा रोडवेज नूंह ने कुछ 17 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. आवेदन से संबंधी सभी जानकारियां व प्रक्रिया नीचे दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथि:
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 21-09-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28-09-2022
- Document Verification की तिथि: September/ October
आयु सीमा:
- न्युनतम आयु: 16 वर्ष
- अधिकतम आयु: --- वर्ष
फीस:
- Gen/ OBC/ EWS: No Fees
- SC/ ST/ PH/ Female: No Fees
नौकरी करने का स्थान:
- हरियाणा
वेतन:
- Apprenticeship 1961 नियम के अनुसार वेतन तय किया जाएगा।
पदों का नाम व संख्या:
- Diesel Mechanic: 7 पद
- Welder: 1 पद
- Copa: 3 पद
- Tyreman: 3 पद
- Upholsterer: 1 पद
- Electrician: 1 पद
- Painter: 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए। साथ में संबंधित ट्रेड में ITI होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवार अपना फार्म 28 जनवरी 2022 तक भर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. यह लिंक आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर ले जाएगा जहां से आप फार्म भर सकेंगे.
- सबसे पहले उम्मीदवार को नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।
- आपको Apprenticeship India Portel पर Location में Nuh सर्च करना है और Opening in Nuh District पर क्लिक करे।
- अब आप यहा से अपना फॉर्म आसानी से भर सकते है।
जरुरी दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- 10वीं मार्कशीट
- ITI सर्टिफिकेट
- योग्यता सर्टिफिकेट
- आवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- फोटो
चयन प्रक्रिया:
- उम्मीदवार का सिलेक्शन Merit List, Skill Test तथा Document Verification के आधार पर होगा।
0 Comments